दांत में कीड़ों की पार्टी (Childrran Story)

 ए DJ वाले पिल्लू,वॉल्यूम बढ़ाओ यार।


पार्टी ऑल नाइट्,,,,,,,पार्टी ऑल नाइट,,,,,,,गाना बज रहा था। कुछ कीड़े DJ फ्लोर पर नाच रहे थे।


आज तो बहुत मजा आ रही है। कितने दिन बाद हम लोग पार्टी कर रहे है। 


हाँ, सही कहा। 


इधर सारे कीड़े चिंटू के दांत मे पार्टी कर रहे थे। क्योंकि आज चिंटू ने चॉकलेट खाई थी और मुह नहीं धुला था तो चॉकलेट के कुछ टुकड़े उसके दांत मे ही फस गए थे।


बस फिर क्या था,कीड़ों का आज का खाने का इंतजाम हो गया । तो वो लोग सोचे चलो अपने बाकी दोस्तों को भी बुला लेते है।आज तो जाम कर पार्टी होगी। 


इधर कीड़े कमर हिला हिला के ठुमके लगा रहे थे। चिंटू के दांत से चॉकलेट खा रहे थे। उधर चिंटू बेचारा दर्द से रो रहा था।


😭😭मम्मी ,मम्मी ,मेरे दांत मे बहुत तेज दर्द है। 


मैंने कहा था ना चॉकलेट खाने के बाद कुल्ला करना। मगर तुमने मेरी एक न सुनी।


सॉरी मम्मी ,अब से मैं हमेशा कुल्ला करूगा। 😭😭मेरे दांत मे बहुत तेज दर्द हो रहा है ।


फिर चिंटू की मम्मी उसे डेंटिस्ट के पास ले जाती है।


हेल्लो डॉक्टर।


हेल्लो Mrs Mehra।


हेल्लो डॉक्टर अंकल।


हेल्लो चिंटू,अरे तुम रो क्यों रहे हो?


Mrs Mehra- देखिए न डॉक्टर इसने चॉकलेट खा के कुल्ला नहीं किया तो दर्द हो गया ।


डॉक्टर चिंटू को अपने पास बुलाते है और उसको मुह खोलने को बोलते है। फिर टॉर्च जला के अंदर देखते है। अरे ये क्या कीड़ों की पार्टी। 


Mrs Mehra- क्या ,कीड़े ?


डॉक्टर-हाँ, चिंटू के दांत मे कीड़े है। मैं कुछ दवाइया दे रहा हू। इससे चिंटू को कुल्ला कराना है ।फिर उसके दांत के सारे कीड़े मर जायेगे।


जी डॉक्टर, शुक्रिया।


फिर चिंटू की मम्मी चिंटू को लेकर घर चली जाती है।


चिंटू बेचारा रो रो के बेहाल हो जाता है।


फिर चिंटू की मम्मी उसे वो दावा पानी मे घोल के देती है और बोलती है ,लो चिंटू कुल्ला करो।


जी मम्मी ।


पहले चिंटू सादा पानी पीता है। तो अंदर के कीड़ों को कुछ नहीं होता। वो लोग फिर भी मजे से पार्टी करते रहते है।कमर हिला हिला के नाचते रहते है।


लेकिन जब चिंटू दावा वाला पानी को जैसे मुह मे डालता है। सारे कीड़ों में खलबली मच जाती है। सब चिल्ला के इधर उधर भागने लगते है ।लेकिन छुपने की कोई जगह नहीं मिलती।थोड़ी देर में सारे कीड़े दावा के असर से बेहोश हो जाते है। 


जब चिंटू दावा वाला पानी को मुह से बाहर थूकता है तो देखता है इतने सारे कीड़े 😱। 


तभी उसकी मम्मी बोलती है, देखा चॉकलेट खाने का नतीज़ा।आज के बाद जब भी चॉकलेट खाना तो कुल्ला कर लेना। नहीं तो फिर से कीड़े आ जायेगे ।


नहीं ,नहीं ।अब मैं कुछ भी खाने के बाद हमेशा कुल्ला करूगा। 

Good boy

*******************************************


Written by Divyanjli Verma 

©Divyanjli Verma 


Comments

Popular posts from this blog

निःशुल्क प्रतियोगिता, 16 नवंबर,2023

शुभ दीपावली प्रतियोगिता,12 नवंबर,2023

निःशुल्क प्रतियोगिता, 5 नवंबर,2023