सावन में शिवभक्ति प्रतियोगिता, 9 जुलाई, 2023
नारी तू नारायणी हिन्दी साहित्य मंच के WhatsApp ग्रुप मे 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को आयोजित निःशुल्क प्रतियोगिता (विषय-सावन के महीने में शिवभक्ति) मे विभिन्न लेखकों व लेखिकाओं ने भाग लिया। व अपनी रचना के माध्यम से भगवान शिव का गुणगान किया।आज तो पटल पर हर रचना मे महाकाल के बारे मे ही लिखा है।
सबकी रचनाये एसी लग रही थी जैसे सबने एक दूसरे के मन की बात कह दी हो। सबकी रचना पढ़कर यही लग रहा था कि सब भोले के बहुत बड़े भक्त है और सभी के दिल मे महाकाल के लिए एक जैसी ही भक्ति भावना है।
जय महाकाल 😊🌺🙏🏻
संस्थापक
नरेंद्र सिंह राजावत
संस्थापिका
दिव्यांजली वर्मा
Comments
Post a Comment