विश्व पर्यावरण दिवस प्रतियोगिता 2023
नारी तू नारायणी मंच के WhatsApp ग्रुप मे 4 व 5 जून, 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता विषय-पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न लेखकों व लेखिकाओं ने अपने लेखन द्वारा पेड़ों के महत्व को बताया और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
एक पल को एसा लग रहा था जैसे होली, दिवाली के बाद ये तीसरा सबसे बड़ा त्योहार है जिसे लोग इतना धूमधाम से मना रहे हो। धरती माँ भी ये सब देख के आज खुश हो गई होगी ।😊😊🌱लेकिन जोश मे आकर सिर्फ एक दिन पेड़ लगाने से क्या होगा?अपने पास तो अभी साल के 364 दिन बचे रह जाते है। वो दिन भी तो आज के दिन की तरह ही महत्वपूर्ण है।
तो आज हम सब मिल कर एक संकल्प लेते है।
पौधे लगाए जब भी इच्छा हो और उसकी देखभाल पूरे मन से करे।
पौधे लगाते समय फोटो क्लिक करवाने से पहले उस पौधे को अच्छे से लगाए। फिर फोटो क्लिक करे, वो भी तब जब आप पौधा लगाकर उसमे पानी डाल रहे हो। इससे पौधों को भी पानी मिल जाएगा। और वो मिट्टी मे मजबूती से जम सकेगा।
*****************************
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लेखकों व लेखिकाओं के नाम
🌱👇🏻👇🏻🌱
काजल कुमारी
अमिता सचान
जानभी चौधुरी
उषा पटेल
इंदु उपाध्याय
अंजू गांधी
प्रज्ञा सिंह
सुनीता श्रीवास्तव
मिताली श्रीवास्तव वर्मा
वीना आडवाणी तन्वी
Nivedita Sinha
छाया दोन्दलकर
कल्पना दोन्दलकर
कांति
विजयलक्ष्मी
भारती श्रीवास्तव छिंदवाड़ा
ममता अग्रवाल
डॉ दक्षा जोशी
अपर्णा गौरी शर्मा
कुसुम लता कठैत
भावना मोहन विधानी
हेमा सिंह (माही)
डॉ मंजु गुप्ता
विजयलक्ष्मी डबराल
दीप्ति गर्ग
हेमलता बहुगुणा
शशिलता पाण्डेय
चंद्रकला भरतिया
Garima Varshney
डॉ प्रभा जैन श्री
नीरा गर्ग
रेखा उपाध्याय
माधुरी भट्ट
नन्दी बहुगुणा
पूर्णिमा मंडल
सरिता मिश्रा पाठक"काव्या'
अरुणा सिंह
सुनीता नलवाया
मोना शुक्ला
मीता लुनिवाल "मीत"
अर्चना कुशवाहा
डॉ पल्लवी सिंह 'अनुमेहा'
पूर्णिमा राय
रंजुला चंडालिया कुमुदिनी
नेहा धामा "विजेता"
पल्लवी शर्मा
आशिका (रेशू) जैन
रेखा रतनानी
Usha Srivastava
चारु मित्रा
प्रीति चौधरी
शुभा शुक्ला निशा
माधुरी सारडा
दीप्ति गौड़
प्रतिमा यादव
अलका मिश्रा अतुल्या
प्रेरणा बुड़ाकोटी
लक्ष्मी सिंह
प्रियंका भूतड़ा
गोल्डी अधिकारी
रेखा राठौर
मोना के सी
मीना तिवारी
मंजू वशिष्ट
ममता
मनीषा गर्ग
Rashmi Mamgain
डॉ आशालता नायडू
Bhaumya Chaurasiya
अपराजिता रंजना
रंजना बिनानी काव्या
रीना उनियाल
डॉ कृष्णा जोशी
कोमल
सीता त्रिवेदी
प्रतिभा इंदु
वीरेन्द्र जैन
डॉ अर्जुन गुप्ता 'गुंजन'
अमन सिंह
भेरूसिंह चौहान "तरंग"
प्रो डॉ शरद नारायण खरे
शिशिर देसाई सनावद
आचार्य निर्मल
डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव
प्रकाश कुमार यादव
ऋषभ त्रिवेदी
डॉ अवनीश कुमार यादव
विद्या शंकर अवस्थी पथिक
जुगल किशोर त्रिपाठी
सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ 🌱🌱🌺🌺
संस्थापक
नरेंद्र सिंह राजावत
संस्थापिका
दिव्यांजलि वर्मा
ईमेल 👇
WhatsApp ग्रुप 👇
https://chat.whatsapp.com/Cvs4fFoOzuo6R7FJ65by5M
Facebook group 👇
https://www.facebook.com/groups/172158059119295/?ref=share
टेलीग्राम ग्रुप 👇
Comments
Post a Comment